District administration of Rohtak has bought around 4,000 earthen pots to store drinking water, ahead of Prime Minister Narendra Modi's scheduled visit to the city. The step has been taken after PM Modi urged countrymen to stop using single use plastic and save environment. PM Modi will be visiting the city on September 08.
हरियाणा के रोहतक जिले में आने वाले 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है । ये रैली बेहद इको फ्रेंडली होगी. झंडे प्लास्टिक के बजाए कपड़े के होंगे. इसके अलावा रैली में आने वाले करीब 3 लाख लोगों की प्यास बुझाने के लिए करीब 4 हजार मिट्टी के मटकों की व्यवस्था की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शहर की निर्धारित यात्रा से पहले, रोहतक के जिला प्रशासन ने पीने के पानी को स्टोर करने के लिए लगभग 4,000 मिट्टी के बर्तन खरीदे हैं।
#PmModiRally #EcoFriendlyRally #ModiRallyRohtak